कन्या सुरक्षा योजना, उदासीनता पर सीडीपीओ को फटकार
– योजना के तहत 7203 आवेदनों का बैकलॉग, अभी तक जेनरेट हुए मात्र 1190 आवेदन – डीडीसी ने दिये निर्देश, पांच से नौ मई तक अभियान चला कर सभी बैकलॉग करें समाप्त वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला में मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो रहा है. योजना के तहत जिला में […]
– योजना के तहत 7203 आवेदनों का बैकलॉग, अभी तक जेनरेट हुए मात्र 1190 आवेदन – डीडीसी ने दिये निर्देश, पांच से नौ मई तक अभियान चला कर सभी बैकलॉग करें समाप्त वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला में मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो रहा है. योजना के तहत जिला में फिलहाल 7203 आवेदनों का बैकलॉग है. यही नहीं अब तक मात्र 1190 आवेदन ही जेनरेट किये गये हैं. इसकी जानकारी बुधवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (सीडीपीओ) की समीक्षा बैठक में दी गयी. इस पर डीडीसी ने नाराजगी जताते हुए सभी सीडीपीओ को फटकार लगायी और योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने का निर्देश दिया. डीडीसी डॉ सिंह ने बताया कि सभी सीडीपीओ को पांच से नौ मई तक अभियान चला कर कन्या सुरक्षा योजना का बैकलॉग समाप्त करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सेविका व सहायिका के रिक्त पदों को भी तत्काल भरने का निर्देश दिया गया. सीडीपीओ की ओर से बताया गया कि कुछ जगहों पर सेविका-सहायिका चयन को लेकर स्थानीय स्तर पर दिक्कत आ रही है. डीडीसी ने आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह ऐसे जगहों पर जिला स्तर से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर वार्ड सभा करायें. इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन 218 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की अद्यतन रिपोर्ट सौंपने को कहा है. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ब्रज बिहार शर्मा सहित सभी सीडीपीओ उपस्थित थी.