दोबारा होगी फाइनांस पेपर की परीक्षा
-टीएनबी कॉलेज के छात्रों ने की शिकायत, नहीं मिला फाइनांस का प्रश्नपत्र-कुलपति ने लिया निर्णय, प्रश्न बदल जाने में हुई है लापरवाही, करायेंगे जांचफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरबुधवार को विभिन्न केंद्रों पर कॉरपोरेट ऑनर्स के छात्रों के फाइनांस पेपर की परीक्षा में ऑडिट के मिले प्रश्न पर कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने निर्णय लिया […]
-टीएनबी कॉलेज के छात्रों ने की शिकायत, नहीं मिला फाइनांस का प्रश्नपत्र-कुलपति ने लिया निर्णय, प्रश्न बदल जाने में हुई है लापरवाही, करायेंगे जांचफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरबुधवार को विभिन्न केंद्रों पर कॉरपोरेट ऑनर्स के छात्रों के फाइनांस पेपर की परीक्षा में ऑडिट के मिले प्रश्न पर कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने निर्णय लिया है कि फाइनांस पेपर की दोबारा परीक्षा ली जायेगी. इसमें जिन छात्रों को इच्छा होगी बैठ सकते हैं. यह निर्णय टीएनबी कॉलेज केंद्र पर परीक्षा में बैठे छात्रों की शिकायत पर लिया गया. टीएनबी कॉलेज केंद्र के छात्रों ने कुलपति से कहा कि ऑडिट पेपर की ही परीक्षा दे दी है, जबकि छात्र फाइनांस के हैं. छात्रों ने शिकायत की कि उनलोगों ने केंद्र के पदाधिकारियों से फाइनांस के प्रश्नपत्र की मांग की थी, लेकिन नहीं दिया गया. कुलपति ने बताया कि प्रथम दृष्टया कोड दूसरा प्रिंट हो जाने के कारण पेपर बदल जाने की बात सामने आयी है. लेकिन इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. इसकी जांच करायी जायेगी. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. टीएनबी कॉलेज के छात्रों के साथ छात्र संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष शिशिर रंजन, छात्र शक्ति के संयोजक धर्मराज, छात्र समागम के जिला उपाध्यक्ष बमबम प्रीत के अलावा चंदन राय, जुमन कुमार, मो आर्यन भी मौजूद थे.