बगैर ऑटो स्टैंड के शुल्क वसूली पर जताया एतराज
भागलपुर: क्षेत्रीय परिवहन क्षेत्राधिकार के सदस्य मुरलीधर जोशी ने आयुक्त सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को ज्ञापन भेजकर ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती करने की मांग की. बुधवार को दिये ज्ञापन में मुरलीधर जोशी ने बताया कि ऑटो स्टैंड नहीं होने के बावजूद ऑटो चालकों से शुल्क की वसूली हो रही है. इस तरह के शुल्क की […]
भागलपुर: क्षेत्रीय परिवहन क्षेत्राधिकार के सदस्य मुरलीधर जोशी ने आयुक्त सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को ज्ञापन भेजकर ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती करने की मांग की. बुधवार को दिये ज्ञापन में मुरलीधर जोशी ने बताया कि ऑटो स्टैंड नहीं होने के बावजूद ऑटो चालकों से शुल्क की वसूली हो रही है. इस तरह के शुल्क की वसूली से कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है. उन्होंने ऑटो स्टैंड किरानी को लेकर आवेदन मांगे जाने की मांग की.पीडीएस दुकान दूर करने पर जताया रोष भागलपुर: वार्ड-28 के कार्ड धारकों ने पीडीएस दुकान के दूर किये जाने पर रोष जताया है. अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बलदेव राम, आरती देवी, चंदा देवी, अनुराधा देवी, कृष्णा देवी, राजू सिंह, उर्मिला देवी आदि ने बताया कि लगभग दो सौ कार्ड धारक कई वर्षों से वार्ड में ही पीडीएस दुकान से राशन ले रहे थे. लेकिन दो दिन पहले पीडीएस दुकान को संतनगर कर दिया गया. इससे उनके वार्ड से दुकान की दूरी एक किलोमीटर हो गयी है. इससे परेशानी आ रही है.