वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों ने रखा उपवास

शाहकंुड. शाहकंुड बीआरसी के समीप वेतनमान की मांग को लेकर संघ के अध्यक्ष कुमार विद्यानंद के नेतृत्व में 15 शिक्षकों ने उपवास रखा. संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि वेतनमान की मांग जब तक पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. नियोजित शिक्षकों के स्वास्थ की जांच चिकित्सक डॉ रोहमा कासिम ने की. कस्तूरबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:04 PM

शाहकंुड. शाहकंुड बीआरसी के समीप वेतनमान की मांग को लेकर संघ के अध्यक्ष कुमार विद्यानंद के नेतृत्व में 15 शिक्षकों ने उपवास रखा. संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि वेतनमान की मांग जब तक पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. नियोजित शिक्षकों के स्वास्थ की जांच चिकित्सक डॉ रोहमा कासिम ने की. कस्तूरबा की छात्राओं ने जूस पिला कर शिक्षकों का उपवास तुड़वाया. उपवास में दिलीप कुमार, धनंजय कुमार, विभाषचंद्र पासवान, शंकर दास, शशांक, जगदीश मंडल, प्रभाकर, सफदर अली सहित शिक्षिका सपना कुमारी, स्वाति शामिल हुए. छात्र लापताशाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के गोरगम्मा गांव निवासी विपिन यादव का 16 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार 19 अप्रैल से लापता है. परिजनों ने शाहकंुड थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. लापता छात्र की मानसिक हालत ठीक नहीं है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. शाहकंुड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव पर सरगर्मी तेजशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड प्रमुख किशोरी देवी द्वारा 9 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर सरगर्मी ोज हो गयी. प्रमुख पद के दावेदार सदस्यों को गोलबंद करने में जुटे हैं. वहीं वर्तमान प्रमुख कुर्सी बचाने के फिराक में जुटी है. पंचायत समिति की विशेष बैठक 25 अप्रैल को होगी.

Next Article

Exit mobile version