वोडाफोन इंडिया का इंजीनियरिंग कॉलेज में कैंपस सेलेक्सन

– इलेक्ट्रीकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के 40 छात्र हुए शामिल- 3.5 लाख कंपनी का है सैलरी पैकेज प्रतिनिधि,सबौर. इंजीनियरिंग कॉलेज सबौर में गुरुवार को वोडाफोन इंडिया कंपनी ने कैंपस सेलेक्शन किया. कंपनी के एचआर हेड और टेक्नीकल हेड ने 40 छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया. कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट पदाधिकारी डॉ शशांक शेखर ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 8:05 PM

– इलेक्ट्रीकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के 40 छात्र हुए शामिल- 3.5 लाख कंपनी का है सैलरी पैकेज प्रतिनिधि,सबौर. इंजीनियरिंग कॉलेज सबौर में गुरुवार को वोडाफोन इंडिया कंपनी ने कैंपस सेलेक्शन किया. कंपनी के एचआर हेड और टेक्नीकल हेड ने 40 छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया. कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट पदाधिकारी डॉ शशांक शेखर ने बताया कि कैंपस सेलेक्शन में इलेक्ट्रीकल और इलेक्ट्रॉनिक्स संकाय के 40 छात्रों ने भाग लिया. लिखित परीक्षा में 15 छात्रों का सेलेक्शन हुआ है. इंटरव्यू का रिजल्ट कंपनी की ओर से शुक्रवार को दी जायेगी. कंपनी ने 3.5 लाख सलाना सैलरी पैकेज देने का वादा किया है. प्राचार्य डॉ अचिंत्य ने बताया कि कैंपस सेलेक्शन होने से यहां पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. यहां के छात्रों ने कई कंपनियों के कैंपस सेलेक्शन में अच्छी सफलता अर्जित की है. हालांकि अभी भी छात्र-छात्राओं को बड़ी सफलता अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version