हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था में कई छेद
वरीय संवाददाता भागलपुर : हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था में कई छेद हैं. जब भी यहां किसी प्राइवेट एजेंसी का विमान उतरता है तो जिला प्रशासन को सुरक्षा व अन्य मदों में 65919 रुपये दिये जाते हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विमान उतरने के बाद राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता जहाज के बिल्कुल करीब […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था में कई छेद हैं. जब भी यहां किसी प्राइवेट एजेंसी का विमान उतरता है तो जिला प्रशासन को सुरक्षा व अन्य मदों में 65919 रुपये दिये जाते हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विमान उतरने के बाद राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता जहाज के बिल्कुल करीब चले गये और अपनी तसवीर मोबाइल फोन से उतारने लगे. इस दौरान कुछ पुलिस के जवान भी सुरक्षा छोड़ अपनी तसवीर उतार रहे थे. इस पर विमान के पायलट ने जब सुरक्षा का हवाला दिया तब स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई. जहाज के पास से लोगों को हटाया गया.