सुकन्या समृद्धि व सीनियर सिटीजन बचत खाता योजना पर बढ़ा ब्याज दर
– डाकघर में खाता खुलने की बढ़ी रफ्तारसंवाददाता, भागलपुरसुकन्या समृद्धि योजना पर अब ब्याज दर 9.2 प्रतिशत मिलेगा. पहले इसका दर 9.1 प्रतिशत था. ठीक इसी तरह सीनियर सिटीजन बचत खाता योजना पर भी अब ब्याज दर 9.3 प्रतिशत हो गया है. पहले ब्याज दर 9.2 प्रतिशत था. उक्त जानकारी प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर […]
– डाकघर में खाता खुलने की बढ़ी रफ्तारसंवाददाता, भागलपुरसुकन्या समृद्धि योजना पर अब ब्याज दर 9.2 प्रतिशत मिलेगा. पहले इसका दर 9.1 प्रतिशत था. ठीक इसी तरह सीनियर सिटीजन बचत खाता योजना पर भी अब ब्याज दर 9.3 प्रतिशत हो गया है. पहले ब्याज दर 9.2 प्रतिशत था. उक्त जानकारी प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर एसकेपी सिन्हा ने दी. श्री सिन्हा ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन बचत खाता स्कीम पर ब्याज दर बढ़ने से डाकघर में खाता खुलने की रफ्तार बढ़ गयी है. पहले महीना में एक या दो खाता खुलता करता था. अब सप्ताह में दो-चार की संख्या में खाता खुलने लगे हैं. पोस्टऑफिस में कैसे खोले सुकन्या समृद्धि खाता अपने निकटतम पोस्टऑफिस में जायें और वहां से सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म प्राप्त करें. अगर समय नहीं है, तो आप इंटरनेट से इंडिया पोस्ट की वेबसाइट से भी इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं. बेटी की फोटोग्राफ लगा कर व फार्म भर कर उसे पोस्ट ऑफिस में जमा कर दीजिए.- सुकन्या फॉर्म भरें और उसमें सही-सही हस्ताक्षर करें-अपना आइडी और एड्रेस प्रूफ की फोटो कॉपी संलग्न करें.-अगर आधार कार्ड है, तो उसकी कॉपी संलग्न करना बेहतर होगा. -बेटी के जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी -अपनी और अपनी बेटी की दो-दो पासपोर्ट साइज फोटो – आप सुकन्या समृद्धि योजना खाते को बैंक में भी खोल सकते हैं.