दाऊदचक में उर्स-ए-पाक आज
संवाददाता ,भागलपुर. दाऊद चक स्थित हजरत सदर शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत दाऊद चक रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक शुक्रवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर दरगाह परिसर को सजाया व संवारा गया है. सुबह की नमाज के बाद कुरान खानी, मगरिब की नमाज के बाद चादरपोशी व इशा की नमाज के बाद जलसा का कार्यक्रम […]
संवाददाता ,भागलपुर. दाऊद चक स्थित हजरत सदर शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत दाऊद चक रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक शुक्रवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर दरगाह परिसर को सजाया व संवारा गया है. सुबह की नमाज के बाद कुरान खानी, मगरिब की नमाज के बाद चादरपोशी व इशा की नमाज के बाद जलसा का कार्यक्रम होगा. मजार कमेटी के अध्यक्ष मो फैयाज वारसी व सचिव मो परवेज आलम ने बताया कि कार्यक्रम में मुफ्ती मो जुबैर आलम कादरी, मो जिशान, मो फैजान मुजाहिद, कारी अब्दुल समद, गुलाम अहमद रजा आदि शिरकत करेंगे. मंच संचालन मो चांद करेंगे. खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन की निगरानी में कार्यक्रम आयोजित होगा.