नवनिर्मित होटल का उदघाटन

फोटो-9-होटल का उदघाटन करते एसएसबी के प्रभारी सेनानायक प्रतिनिधि, फारबिसगंजस्थानीय व्यापारिक मंडी एसके रोड छुआपट्टी में नव निर्मित होटल आदित्य का गुरुवार को एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के प्रभारी सेनानायक नीरज चंद ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर होटल के मालिक ऋषिकेश नारायण उर्फ निगम सिंह, अनिल सिंह, विवेकानंद सिंह, पप्पू डालमिया, अरविंद गोयल, सुभाष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 9:05 PM

फोटो-9-होटल का उदघाटन करते एसएसबी के प्रभारी सेनानायक प्रतिनिधि, फारबिसगंजस्थानीय व्यापारिक मंडी एसके रोड छुआपट्टी में नव निर्मित होटल आदित्य का गुरुवार को एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के प्रभारी सेनानायक नीरज चंद ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर होटल के मालिक ऋषिकेश नारायण उर्फ निगम सिंह, अनिल सिंह, विवेकानंद सिंह, पप्पू डालमिया, अरविंद गोयल, सुभाष अग्रवाल, शालीग्राम गुप्ता,आजात शत्रु, अंजनी गौतम, हरीश गोयल, संजय कुमार,किशोर कुमार सिंह, दीपक शर्मा, अमित विथार्थी, जयप्रकाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सावरमल अग्रवाल सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version