ट्यूशन पढ़ा कर लौट रहे प्राइवेट शिक्षक की हत्या
सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव हत्या के कारणों का खुलासा नहींप्रतिनिधि, अररियाताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पटेगना पलासी निवासी स्व मनबोध मिश्र के पुत्र शशि भूषण मिश्र की ट्यूशन पढ़ा कर लौटने के दौरान हत्या कर दी गयी. अररिया-रानीगंज मार्ग पर गुरुवार को अहले सुबह आरएस मोड़ से पश्चिम नहर किनारे उनका शव मिला. मॉर्निंग […]
सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव हत्या के कारणों का खुलासा नहींप्रतिनिधि, अररियाताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पटेगना पलासी निवासी स्व मनबोध मिश्र के पुत्र शशि भूषण मिश्र की ट्यूशन पढ़ा कर लौटने के दौरान हत्या कर दी गयी. अररिया-रानीगंज मार्ग पर गुरुवार को अहले सुबह आरएस मोड़ से पश्चिम नहर किनारे उनका शव मिला. मॉर्निंग वाक में निकले लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. मौके पर पहुंचे अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. 15 वर्षों से पढ़ा रहे थे ट्यूशनशशि भूषण मिश्र लगभग 15 वर्षों से मुख्यालय में रह कर छात्रों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करते थे. शिवपुरी स्थित अपने मकान में वे सपरिवार रहते थे. प्रतिदिन अररिया आरएस में ट्यूशन पढ़ा कर वे शाम में साइकिल से घर लौट जाते थे. बुधवार की देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजन खोजबीन करते हुए अररिया आरएस आये. ओपी अध्यक्ष को भी सूचना दी गयी. रात भर परिजन उनकी तलाश करते रहे. गुरुवार की अहले सुबह सड़क किनारे गड्ढा में उनका शव मिला. सिर पर था गहरा जख्ममृतक शशि भूषण मिश्र के सिर पर गहरा जख्म था. शव के आस-पास खून का गहरा निशान मौजूद था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस बाबत अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. पीडि़त परिजनों की स्थिति बयान देने लायक नहीं है. हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.