ओपीडी दवा काउंटर का अधीक्षक ने किया निरीक्षण
फॉलोअपवरीय संवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच में सर्जरी विभाग के पास ओपीडी काउंटर के बाहर मरीजों को दवा लेने में हो रही परेशानी की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद गुरुवार को अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने दवा काउंटर पर मौजूद मरीजों की परेशानी को देखते हुए तय किया कि वहां छोटे […]
फॉलोअपवरीय संवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच में सर्जरी विभाग के पास ओपीडी काउंटर के बाहर मरीजों को दवा लेने में हो रही परेशानी की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद गुरुवार को अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने दवा काउंटर पर मौजूद मरीजों की परेशानी को देखते हुए तय किया कि वहां छोटे पंखे लगाये जायेंगे. साथ ही भवन के अंदर दवा काउंटर पर वृद्ध व नि:शक्तों को दवा देने की व्यवस्था शुरू कर दी गयी. अधीक्षक ने बताया कि वृद्धों को पुराने दवा काउंटर से ही दवा दी जायेगी. बता दें कि मंगलवार को दवा लेने के दौरान कई मरीज गश्त खा कर गिर गये थे.