हर घर में लगायें एक पौधा

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को कुलपति डॉ एनके वर्मा ने पौधरोपण किया. इसमें गुलमोहर, महोगनी, सागवान सहित अन्य प्रजातियों के 60 पौधे लगाये गये. इस मौके पर कुलपति ने कहा कि आज के पर्यावरण की समस्याओं के निजात के लिए एक मात्र सर्वमान्य उपाय है कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2013 5:11 AM

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को कुलपति डॉ एनके वर्मा ने पौधरोपण किया. इसमें गुलमोहर, महोगनी, सागवान सहित अन्य प्रजातियों के 60 पौधे लगाये गये.

इस मौके पर कुलपति ने कहा कि आज के पर्यावरण की समस्याओं के निजात के लिए एक मात्र सर्वमान्य उपाय है कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधे लगाएं उसकी सुरक्षा करें. प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा ने कहा कि अंग्रेजी विभाग की तरह अन्य विभागों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराये जायें ताकि दूसरे लोग भी जागरूक हों. जियो अध्यक्ष डॉ केडी प्रभात ने बताया कि पर्यावरण को शिक्षा से जोड़ कर रखने की आवश्यकता है. छात्र और शिक्षक वन नीति के तहत कार्य करें तो वन भी बढ़ेगा बाढ़, सुखाड़, महामारी आदि से बचा जा सकता है.

कार्यक्रम में प्रोफेसर रंजन कुमार सिन्हा, डॉ अमरेंद्र नारायण सिंह, डॉ एसजी सिन्हा, विभु कुमार राय, प्रोफेसर सत्यव्रत सिंह, उदय कुमार मिश्र, प्रोफेसर सियाराम राय, डॉ गीता गुप्ता, प्रोफेसर केएन यादव, प्रोफेसर एसपी सिन्हा, प्रकाश चंद्र गुप्ता, फॉरेस्टर बीके पाठक, डॉ नरेश मोहन झा, एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य छात्रछात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version