पृथ्वी बचाने का लिया संकल्प
संवाददाता,भागलपुर. मां गंगा पूजन समिति की ओर से मोहनपुर स्थित दुर्गा स्थान में पृथ्वी दिवस कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतराम साह कर्णपुरी ने की. आचार्य बौकु महंत के नेतृत्व में आसपास के लोगों ने धरती माता का पूजन किया व सभी ने पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया. मौके पर डॉ नारायण प्रसाद, जवाहर […]
संवाददाता,भागलपुर. मां गंगा पूजन समिति की ओर से मोहनपुर स्थित दुर्गा स्थान में पृथ्वी दिवस कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतराम साह कर्णपुरी ने की. आचार्य बौकु महंत के नेतृत्व में आसपास के लोगों ने धरती माता का पूजन किया व सभी ने पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया. मौके पर डॉ नारायण प्रसाद, जवाहर लाल मंडल, गंगा मंडल, जयप्रकाश साह, पूरन साह आदि उपस्थित थे.