बिजली : संडे भी चौपट
भागलपुर : रविवार को भी बिजली संकट कायम रहा. खासतौर पर मांग के मुकाबले दिन में केवल तीन चौथाई एवं शाम के बाद आधा से भी कम बिजली मिली. रविवार को सुबह से शाम तक 50 मेगावाट बिजली मिली. और शाम होते ही 30 मेगावाट आपूर्ति हो गयी. आपूर्ति में कटौती का सिलसिला पिछले एक […]
भागलपुर : रविवार को भी बिजली संकट कायम रहा. खासतौर पर मांग के मुकाबले दिन में केवल तीन चौथाई एवं शाम के बाद आधा से भी कम बिजली मिली. रविवार को सुबह से शाम तक 50 मेगावाट बिजली मिली. और शाम होते ही 30 मेगावाट आपूर्ति हो गयी. आपूर्ति में कटौती का सिलसिला पिछले एक माह से जारी है. इसका परिणाम रविवार को भी शहर के लोगों को भुगतना पड़ा.
आपूर्ति में बढ़ोतरी करने की दिशा में पहल करने की बजाय विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर के उच्चधिकारी संडे मनाते रहे.रविवार रात करीब आठ बजे बूंदा–बूंदी जैसी ही शुरू हुई, वैसे ही ग्रिड से सबौर विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन ब्रेक डाउन हो गया. सूचना मिलने के बाद भी इंजीनियर आपूर्ति लाइन को दुरुस्त करने नहीं पहुंचे. बिजली संकट के कारण बरारी वाटर वर्क्स को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है.
सूचना मिलने के बाद भी इंजीनियर आपूर्ति लाइन को दुरुस्त करने नहीं पहुंचे. सबौर में देर रात तक बिजली नहीं लौटी. लोगों को मुश्किल का सामना कर रात बिताना पड़ा.
बिजली संकट के कारण बरारी वाटर वर्क्स को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है. परिणाम जलापूर्ति पर असर पड़ा.