टैब मामले पर महिला पार्षद एकमत नहीं

कहा लैपटॉप मिले तो किसी ने कहा टैब मिले, दोनों मिले यह भी मांगसंवाददाताभागलपुर : लैपटॉप व टैब लेने को लेकर महिला पार्षद एकमत नहीं हैं. कल तक महिला पार्षद सरकार द्वारा लैपटॉप व निगम के आंतरिक संसाधन मद से टैब दोनों लेने की मांग कर रही थी. लेकिन गुरुवार को कुछ महिला पार्षद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 1:05 AM

कहा लैपटॉप मिले तो किसी ने कहा टैब मिले, दोनों मिले यह भी मांगसंवाददाताभागलपुर : लैपटॉप व टैब लेने को लेकर महिला पार्षद एकमत नहीं हैं. कल तक महिला पार्षद सरकार द्वारा लैपटॉप व निगम के आंतरिक संसाधन मद से टैब दोनों लेने की मांग कर रही थी. लेकिन गुरुवार को कुछ महिला पार्षद ने सिर्फ लैपटॉप लेने की बात कही तो कुछ अभी भी लैपटॉप व टैब दोनों लेने की मांग कर रही हैं. गुरुवार को पार्षद उषा देवी ने कहा कि वह टैब लेंगी. वहीं पार्षद फिरोजा यास्मीन ने कहा कि वह राज्य सरकार से आयी राशि से सिर्फ लैपटॉप लेंगी इसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त द्वारा भेजे गये पत्र के जवाब में पत्र भेज दिया है कि मुझे लैपटॉप चाहिए. उन्होंने कहा कि हर महीने सामान्य बोर्ड की बैठक हो ताकि पार्षद अपने वार्ड की समस्या रख सके. वहीं पार्षद संध्या गुप्ता और अंजुम शाहीन ने कहा कि वह सरकार की आयी राशि से लैपटॉप व निगम के आंतरिक संसाधन मद से टैब लेंगी. पार्षद संध्या गुप्ता ने कहा कि जब 60 टैब की खरीद हुई तो आखिर हम महिला पार्षद को टैब क्यों नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version