भैंसे के हमले से किसान घायल
गोपालपुर. तिनटंगा करारी के किसान गोरे लाल मंडल पर एक पागल भैंसा ने हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. गोरे लाल मंडल का इलाज गोपालपुर पीएचसी में किया जा रहा है. इससे पहले भी यह भैंसा कई लोगों को घायल कर चुका है. घायलों में से एक सैदपुर निवासी पूर्व सैनिक […]
गोपालपुर. तिनटंगा करारी के किसान गोरे लाल मंडल पर एक पागल भैंसा ने हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. गोरे लाल मंडल का इलाज गोपालपुर पीएचसी में किया जा रहा है. इससे पहले भी यह भैंसा कई लोगों को घायल कर चुका है. घायलों में से एक सैदपुर निवासी पूर्व सैनिक को पटना में इलाज करवाना पड़ा था. सैदपुर के ही अशोक कुंवर को इस भैसे ने पटक कर मार डाला था. आसपास के ग्रामीणों ने प्रशासन से पागल भैंसे को पकड़ने की मांग की है. भैसे के आतंक से सैदपुर, तिनटंगा करारी, सुकटिया बाजार आदि के लोग डरे-सहमे रहते हैं.