एमएलआइएस प्रीवियस परीक्षा कार्यक्रम जारी

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने लाइब्रेरी इंफॉरमेशन साइंस की मास्टर प्रीवियस परीक्षा 2013 व लाइब्रेरी इंफॉरमेशन साइंस की मास्टर फाइनल परीक्षा 2013 का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी किया. दोनों परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के 25, 28, 29 व 30 अप्रैल को फॉर्म भरा जायेगा. विलंब शुल्क के साथ दो व पांच मई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:05 PM

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने लाइब्रेरी इंफॉरमेशन साइंस की मास्टर प्रीवियस परीक्षा 2013 व लाइब्रेरी इंफॉरमेशन साइंस की मास्टर फाइनल परीक्षा 2013 का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी किया. दोनों परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के 25, 28, 29 व 30 अप्रैल को फॉर्म भरा जायेगा. विलंब शुल्क के साथ दो व पांच मई को फॉर्म भरा जायेगा. परीक्षा केंद्र स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में बनाया गया है.एमएलआइएस प्रीवियस का परीक्षा का कार्यक्रम16 मईपहला पेपर20 मईदूसरा पेपर25 मईतीसरा पेपर29 मईचौथा पेपर04 जूनपांचवां पेपर08 जूनछठा पेपर12 जूनसातवां पेपरएमएलआइएस फाइनल का परीक्षा का कार्यक्रम15 मईनौवां पेपर19 मई10वां पेपर23 मई11वां पेपर27 मई12वां पेपर01 जून13वां पेपर05 जून15वां पेपर

Next Article

Exit mobile version