दाऊदचक में उर्स -ए-पाक मना
फोटो : नाइट में करा लेंगेभागलपुर. दाऊदचक स्थित हजरत सदर शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत दाऊदचक रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक शुक्रवार को मनाया गया. दरगाह परिसर को सजाया व संवारा गया. सुबह की नमाज के बाद कुरान खानी, मगरिब की नमाज के बाद चादरपोशी व इशा की नमाज के बाद जलसा का कार्यक्रम आयोजित […]
फोटो : नाइट में करा लेंगेभागलपुर. दाऊदचक स्थित हजरत सदर शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत दाऊदचक रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक शुक्रवार को मनाया गया. दरगाह परिसर को सजाया व संवारा गया. सुबह की नमाज के बाद कुरान खानी, मगरिब की नमाज के बाद चादरपोशी व इशा की नमाज के बाद जलसा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मजार कमेटी के अध्यक्ष मो फैयाज वारसी व सचिव मो परवेज आलम ने बताया कि कार्यक्रम में मुफ्ती मो जुबैर आलम कादरी, मो जिशान, मो फैजान मुजाहिद, कारी अब्दुल समद, गुलाम अहमद रजा आदि ने शिरकत की. खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन की निगरानी में कार्यक्रम आयोजित किया गया.