बीएसएनएल मोबाइल सेवा शाम से फेल
संवाददाता, भागलपुरबीएसएनएल की मोबाइल सेवा शुक्रवार शाम के बाद फेल रही. दिन में भी अलग-अलग समय में दो से चार बार मोबाइल सेवा प्रभावित रही. मोबाइल से कॉल करने पर या तो कॉल इंड हो रहा था या फिर नेटवर्क बीजी बता रहा था. जीएम रमेश प्रसाद ने बताया कि अक्सर पिक आवर में यह […]
संवाददाता, भागलपुरबीएसएनएल की मोबाइल सेवा शुक्रवार शाम के बाद फेल रही. दिन में भी अलग-अलग समय में दो से चार बार मोबाइल सेवा प्रभावित रही. मोबाइल से कॉल करने पर या तो कॉल इंड हो रहा था या फिर नेटवर्क बीजी बता रहा था. जीएम रमेश प्रसाद ने बताया कि अक्सर पिक आवर में यह स्थिति उत्पन्न होती है. अचानक नेटवर्क क्षमता से अधिक कॉल पर मोबाइल सेवा काम नहीं करता है. इसके बाद सामान्य होने पर स्वत: कॉल लगने लगता है.