इलाहाबाद बैंक ने मनाया 151वां स्थापना दिवस

तसवीर मनोज – क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने आंचलिक कार्यालय में केक काट कर खुशी का किया इजहार- कहा, भागलपुर जोन में 15 व शहर में जल्द ही दो नयी शाखा का होगा शुभारंभवरीय संवाददाता,भागलपुर इलाहाबाद बैंक के 151वां स्थापना दिवस पर शुक्रवार को स्थानीय आंचलिक कार्यालय में क्षेत्रीय महाप्रबंधक पार्थ देव दत्त ने केक काट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 11:04 PM

तसवीर मनोज – क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने आंचलिक कार्यालय में केक काट कर खुशी का किया इजहार- कहा, भागलपुर जोन में 15 व शहर में जल्द ही दो नयी शाखा का होगा शुभारंभवरीय संवाददाता,भागलपुर इलाहाबाद बैंक के 151वां स्थापना दिवस पर शुक्रवार को स्थानीय आंचलिक कार्यालय में क्षेत्रीय महाप्रबंधक पार्थ देव दत्त ने केक काट कर खुशी का इजहार किया. मौके पर उन्होंने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की और बैंकों के कार्य-कलाप को और बेहतर बनाने की बात कही. श्री दत्त ने बताया कि भागलपुर जोन में 15 व शहर में दो नयी शाखा जल्द ही खुलेगी और एटीएम की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. सर्वे का काम किया जा रहा है. स्थापना दिवस को लेकर सभी शाखाओं में ग्राहक मिलन समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया.उन्होंने कि देश में 1865 में 24 अप्रैल को शाखा का शुभारंभ हुआ था. अभी देश भर में 31 सौ से अधिक शाखाएं विभिन्न शहरों में चल रही है. अधिकारियों का कहना है कि हमारी शाखाएं अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में खोली जाती है. जन-धन योजना में पूरे बिहार में भागलपुर ने सबसे बेहतर काम किया है. एक लाख से अधिक खाता धारकों का खाता खोला गया है. बैंक का ग्रामीण क्षेत्रों में शाखा खोलने पर अधिक जोर है. छोटे-छोटे उद्यमियों को बैंक से जोड़ कर उनके घर पर बैंक का लाभ देना ही मुख्य रूप से इलाहाबाद बैंक का काम है. मौके पर मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक राजीव राय, घंटाघर शाखा के शाखा प्रबंधक सुबोध सिन्हा, एनके सिंह, दिलीप कुमार, उमेश प्रसाद, ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के मंडल सचिव संजय कुमार लाट, रमेश महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version