profilePicture

फटेहाल होता गया भागलपुर

सबने की स्मार्ट सिटी बनाने व सुधारने की घोषणा, पर भागलपुर : पिछले एक दशक में सिल्क सिटी को खूबसूरत बनाने के लिए कई घोषणाएं की गयी. इनमें कई तो धरातल पर अब तक नहीं उतरी. कई आधे-अधूरे दम तोड़ गयी. घर- घर तक गंगा जल पहुंचाने से लेकर मरीन ड्राइव, सिटी बस सेवा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:10 AM
सबने की स्मार्ट सिटी बनाने व सुधारने की घोषणा, पर
भागलपुर : पिछले एक दशक में सिल्क सिटी को खूबसूरत बनाने के लिए कई घोषणाएं की गयी. इनमें कई तो धरातल पर अब तक नहीं उतरी. कई आधे-अधूरे दम तोड़ गयी. घर- घर तक गंगा जल पहुंचाने से लेकर मरीन ड्राइव, सिटी बस सेवा से लेकर हवाई सेवा, सब अभी तक हवा में ही है.
जबकि यहां के पूर्व विधायक अश्विनी चौबे नगर विकास मंत्री भी रहे हैं. यहां से जुड़े विधायक सम्राट चौधरी भी मांझी मंत्रिमंडल में नगर विकास का महकमा संभाल चुके हैं.
भागलपुर शहर की सूरत को बदलने की बात लगभग एक दशक से हो रही है. 2005 में जब अश्विनी चौबे नगर विकास मंत्री बने तो लोगों की उम्मीद बढ़ गयी. 14 जनवरी 2006 को सिकंदरपुर पानी टंकी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि भागलपुर को हर महीने एक तोहफा दूंगा. अगर किसी महीने नहीं दे पाया तो अगले महीने सूद सहित तोहफा दूंगा. श्री चौबे व उनके बाद नगर विकास मंत्री बने डॉ प्रेम कुमार ने शहर की जलापूर्ति दुरुस्त करने के साथ- साथ हर घर में गंगा जल पहुंचाने की बात कही. लेकिन आज तक यह घोषणा धरातल पर नहीं उतरी.

Next Article

Exit mobile version