पापा जल्दी से घर ले चलो डर लग रहा है
– भूकंप के झटके से स्कूलों के बच्चे डरे- माउंट असीसि जूनियर सेक्शन की आंखों देखीसंवाददाताभागलपुर : पापा -मम्मी आप कहां हो जल्दी से स्कूल आओ मुझे बहुत डर लग रहा है. हे भगवान मेरे पापा-मम्मी को स्कूल भेज दो. भूकंप के झटके आने के बाद माउंट असीसि जूनियर सेक्शन स्कूल के मैदान में खड़े […]
– भूकंप के झटके से स्कूलों के बच्चे डरे- माउंट असीसि जूनियर सेक्शन की आंखों देखीसंवाददाताभागलपुर : पापा -मम्मी आप कहां हो जल्दी से स्कूल आओ मुझे बहुत डर लग रहा है. हे भगवान मेरे पापा-मम्मी को स्कूल भेज दो. भूकंप के झटके आने के बाद माउंट असीसि जूनियर सेक्शन स्कूल के मैदान में खड़े स्कूली बच्चे सिसकते हुए यह प्रार्थना कर रहे थे. कई बच्चे रो रहे थे. स्कूल के हेडमास्टर, टीचर व मैडम बच्चों के मन से डर भगाने की कोशिश में कर रहे थे. भूकंप के झटके आने के बाद बहुत अभिभावक स्कूल आकर अपने बच्चों को ले जा रहे थे. फोन पर भी हाल चाल पता कर रहे थे. स्कूल की एक छात्रा ने बताया कि ड्राइंग की क्लास थी. तभी मैम ने हमलोगों को कही चलो सब नीचे चलो. एक बच्चा तो पापा के आने के बाद भी चुप नहीं हो रहा था. बच्चों का बैग स्कूल में ही रह गया. बैग सोमवार को दिया जायेगा.