एनएच-80 : कब रूकेगी सड़क दुर्घटनाएं
प्रतिनिधि,सबौर. एचएच-80 पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.जाम से पहले ही इस क्षेत्र के लोग परेशान थे, अब लगातार सड़क दुर्घटनाओं से उनके घरों की खुशियां छिन रही है. शुक्रवार की देर रात 11:30 बजे मिजापुर गांव के सुबोध यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. उसे मुसलिम टोला के पास […]
प्रतिनिधि,सबौर. एचएच-80 पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.जाम से पहले ही इस क्षेत्र के लोग परेशान थे, अब लगातार सड़क दुर्घटनाओं से उनके घरों की खुशियां छिन रही है. शुक्रवार की देर रात 11:30 बजे मिजापुर गांव के सुबोध यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. उसे मुसलिम टोला के पास अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया. पानी टंकी के पास मो राहुल ऑटो ड्राइवर को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इंजीनियरिंग कॉलेज बाबूपुर के पास एक मोटर साइकिल सवार युवक को ट्रक ने ठोकर मार दी. ममलखा में कैलाश मंडल की मौत भी सड़क दुर्घटना हो गयी. बाबुपुर के बाबूलाल पोद्दार, बरारी के मुखिया चमक लाल मंडल, सबौर चौक के मनोज कुमार पानवाला, पानी टंकी निवासी मो रेहान आदि ने कहा कि सबौर रोड अब यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. दिन भर सड़कों पर लगे ट्रकों से जाम लगता है. प्रशासन को यातायात व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.