लोक कल्याणकारी योजनाओं सरकार कर रही है कटौती

– ‘कंपनी राज और वैकल्पिक राजनीति का सवाल ‘ विषयक संगोष्ठी संवाददाता,भागलपुरऑल इंडिया पीपुल्स फोरम की ओर से शनिवार को भगवान पुस्तकालय सभागार में ‘कंपनी राज और वैकल्पिक राजनीति का सवाल ‘ विषयक संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह ने कहा कि देश कठिन दौर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:05 PM

– ‘कंपनी राज और वैकल्पिक राजनीति का सवाल ‘ विषयक संगोष्ठी संवाददाता,भागलपुरऑल इंडिया पीपुल्स फोरम की ओर से शनिवार को भगवान पुस्तकालय सभागार में ‘कंपनी राज और वैकल्पिक राजनीति का सवाल ‘ विषयक संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह ने कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है. यह दौर कॉरपोरेट फासिज्म का है.जनता के मतों से निर्वाचित सरकार जनता के बुनियादी सवालों को हल करने से भागते हुए कॉरपोरेटों को करों में छूट दे रही है. लोक कल्याणकारी योजनाओं में मोदी सरकार भारी कटौती कर रही है. उन्होंने कहा कि 2013 में किसानों के दबाव में 1894 के जनविरोधी भूमि अधिग्रहण कानून को बदलते हुए जन पक्षधर भूमि अधिग्रहण कानून बना था, जिसे मोदी सरकार अध्यादेश से किसान विरोधी व कॉरपोरेट पक्षधर बना रही है. सत्ता जनता के तमाम आंदोलनों को नक्सली, माओवादी व आतंकवादी बता कुचल रही है. संगोष्ठी में डॉ योगेंद्र, प्रो चंद्रेश, डॉ राम नारायण भास्कर ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मुकेश ने व धन्यवाद ज्ञापन ओम सुधा ने किया. मौके पर दीपू, विनय, रितींद्र मोहन भादुड़ी, सच्चिदानंद इनसान, गौतम बनर्जी, सरोज, अर्जुन शर्मा, सौरभ, विनोद, जियाउद्दीन, शशांक सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version