profilePicture

तेज भूकंप के दौरान ठप रही दूरसंचार सेवाएं

सेवा सामान्य होने में लगे दो घंटे संवाददाता, भागलपुरतेज भूकंप के झटके के दौरान बीएसएनएल समेत अन्य टेलीकॉम नेटवर्क कंपनियों की मोबाइल सेवाएं एकाएक बंद हो गयी. नतीजा, सहमे लोग अपने सगे-संबंधियों से अविलंब संपर्क नहीं कर सके. लगातार प्रयास के बाद ही किसी-किसी का सगे संबंधियों से फोन पर बातचीत हो सकी. बीएसएनएल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:05 PM

सेवा सामान्य होने में लगे दो घंटे संवाददाता, भागलपुरतेज भूकंप के झटके के दौरान बीएसएनएल समेत अन्य टेलीकॉम नेटवर्क कंपनियों की मोबाइल सेवाएं एकाएक बंद हो गयी. नतीजा, सहमे लोग अपने सगे-संबंधियों से अविलंब संपर्क नहीं कर सके. लगातार प्रयास के बाद ही किसी-किसी का सगे संबंधियों से फोन पर बातचीत हो सकी. बीएसएनएल व अन्य नेटवर्क कंपनियों के करीब पांच लाख से अधिक उपभोक्ताओं को कॉल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. भूकंप के झटके के एक घंटे बाद तक तो यह स्थिति बनी कि कॉल करने मात्र से इंड लिखा जा रहा था. दोपहर दो बजे के बाद से धीरे-धीरे नेटवर्क सामान्य होने पर कॉल लगना चालू हुआ.काफी मशक्कत के बाद जब उपभोक्ताओं का कॉल लग रहा था, तो बात पूरी होने से पहले कॉल ड्रॉप हो रहा था. इन कारणों से प्रभावित रही सेवाएं-आपदा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मैगेनेटिक वेब के कारण कॉल लगना बंद हो गया था. -अचानक हाय ट्रैफिक के कारण टेलीफोन सर्किट बीजी हो गया था, जिससे कॉल नहीं होने लगा.

Next Article

Exit mobile version