जेल में मची अफरातफरी, वार्ड से निकले कैदी
भागलपुर : भूकंप के दौरान दोनों जेलों में कैदियों के बीच अफरातफरी मच गयी. जिस समय भूकंप के झटके महसूस किये गये, उस समय नंबर बंदी हो रही थी. यानी कैदियों की गिनती. जैसे ही जमीन डोली, कैदियों वार्ड में इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में कैदियों को वार्ड के बाहर निकाला गया. स्थिति सामान्य होने […]
भागलपुर : भूकंप के दौरान दोनों जेलों में कैदियों के बीच अफरातफरी मच गयी. जिस समय भूकंप के झटके महसूस किये गये, उस समय नंबर बंदी हो रही थी. यानी कैदियों की गिनती. जैसे ही जमीन डोली, कैदियों वार्ड में इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में कैदियों को वार्ड के बाहर निकाला गया. स्थिति सामान्य होने तक कैदियों को पुन: वार्ड में प्रवेेश कराया गया. जेल प्रशासन ने एतियात के तौर पर सेंट्रल जेल के दूसरे तल्ले से सारे कैदियों को नीचे के वार्ड में शिफ्ट करा दिया है. क्योंकि रात में भूकंप आने की आशंका जतायी गयी है. सूत्रों ने बताया कि भूकंप में दोनों जेल की कुछ दीवारों में भी दरार आयी है. एसएसपी ऑफिस, थाने से बाहर आये पुलिसकर्मीभूकंप के दौरान एसएसपी ऑफिस समेत शहर के अन्य थानों में काम कर रहे पुलिसकर्मी बाहर आ गये. संयोग से ऑफिस में एसएसपी नहीं थे. मोजाहिदपुर थाने में काम कर रहे पुलिसकर्मी प्रांगण और रोड पर आ गये. अरे हमलोगों को हाजत से निकालो…वहीं कोतवाली थाने में काम कर रहे पुलिसकर्मी भी भूकंप के झटके के बाद बाहर निकल गये. लेकिन हाजत में बंद पप्पू सोनार और उसके साथियों को बाहर नहीं निकाला. इस कारण वे चिल्लाने लगे. हालांकि कुछ क्षण बाद सब कुछ सामान्य हो गया.