भूमि अधिग्रहण पर सरकार का तर्क हास्यास्पद : राजाराम
-किसान अधिकार कन्वेंशनफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरअखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से शनिवार को कचहरी परिसर स्थित पेंशनर समाज सभागार किसान अधिकार कन्वेंशन का आयोजन हुआ. राष्ट्रीय महासचिव सह माले के पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि देश के किसानों के पास अपनी जमीन बचाने के लिए संघर्ष करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं […]
-किसान अधिकार कन्वेंशनफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरअखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से शनिवार को कचहरी परिसर स्थित पेंशनर समाज सभागार किसान अधिकार कन्वेंशन का आयोजन हुआ. राष्ट्रीय महासचिव सह माले के पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि देश के किसानों के पास अपनी जमीन बचाने के लिए संघर्ष करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. भूमि अधिग्रहण के मसले पर केंद्र सरकार हास्यास्पद तर्क दे रही है कि खेती की जमीन के पास उद्योग लगने से किसान लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि आज जब सरकार की गलत आर्थिक नीति के कारण खेती घाटे में जा रही है, तब सरकार को किसानों को सब्सिडी देनी ही होगी. मंच का संचालन महेश यादव ने किया. इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिव सागर शर्मा, शशांक कुमार सिंह, सुधीर यादव, रणधीर यादव, डॉ मुकेश, जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, माले के जिला सचिव रिंकु आदि उपस्थित थे.