लातेहार पुलिस भागलपुर मंे
भागलपुर : हाइ प्रोफाइल एक ठगी के मामले में लातेहार जिले के मनिका थाने (झारखंड) की पुलिस ने आदमपुर थाना क्षेत्र के एक दवा व्यवसायी के यहां जांच की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त दवा व्यवसायी के यहां से इंटरनेट के आइपी एड्रेस से 3800 रुपये का रिचार्ज हुआ था. उसी आइपी एड्रेस के […]
भागलपुर : हाइ प्रोफाइल एक ठगी के मामले में लातेहार जिले के मनिका थाने (झारखंड) की पुलिस ने आदमपुर थाना क्षेत्र के एक दवा व्यवसायी के यहां जांच की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त दवा व्यवसायी के यहां से इंटरनेट के आइपी एड्रेस से 3800 रुपये का रिचार्ज हुआ था. उसी आइपी एड्रेस के सहारे पुलिस जांच में आदमपुर आयी है. अनुसंधान प्रभावित होने के भय से पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बता रही है. हालांकि आदमपुर पुलिस के सहयोग से मनिका पुलिस ने कुछ स्थानों पर छापेमारी भी की.