रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच सड़क निर्माण को मंत्रालय से मिली मंजूरी
-जल्द होगा टेंडर,विक्रमशिला महोत्सव के लिए नहीं मिलेगी लोगों को अच्छी सड़क संवाददाता, भागलपुर रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच लगभग 13 किमी लंबे एनएच-80 के निर्माण की मंजूरी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय से शनिवार को मिल गयी है. पथ निर्माण विभाग की ओर से जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी, इसके बाद निर्माण का […]
-जल्द होगा टेंडर,विक्रमशिला महोत्सव के लिए नहीं मिलेगी लोगों को अच्छी सड़क संवाददाता, भागलपुर रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच लगभग 13 किमी लंबे एनएच-80 के निर्माण की मंजूरी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय से शनिवार को मिल गयी है. पथ निर्माण विभाग की ओर से जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी, इसके बाद निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा. यह सड़क 35 करोड़ की लागत से बनेगी. विक्रमशिला महोत्सव के लिए लोगों को अच्छी सड़क नहीं मिल सकेगी. क्योंकि विभागीय लापरवाही के कारण यह सड़क का निर्माण छह साल से अटका है. 13 किमी लंबी सड़क पर 12 करोड़ खर्च, फिर भी नहीं बनी सड़क लगभग 13 किमी लंबी सड़क का निर्माण के लिए विभाग ने अबतक 12 करोड़ से अधिक खर्च कर चुका है, फिर भी सड़क नहीं बन सकी है. 35 करोड़ की योजना बनायी गयी और इसे स्वीकृति के लिए मंत्रालय भेजा गया था. स्वीकृति मिल गयी है. अब इसके निर्माण की आस जगी है. रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच सड़क निर्माण कार्य योजना को मंत्रालय से स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. इसके बाद निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा. प्रेमचंद रायअधीक्षण अभियंताराष्ट्रीय उच्च पथ