भूकंप से घंटाघर के पिलर में दरार

– हवा में भी गिर जाती थी, पर भूकंप में टिकी रही डीएन सिंह की प्रतिमा की छड़ीफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर शहर की हृदयस्थली घंटाघर के पिलरों में भूकंप के कारण दरारें पड़ गयी हैं. पूर्व-उत्तर भाग में स्थित एक पिलर के बेस में दरार आ गया है. इसके ठीक बगल में स्थित पिलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 1:04 AM

– हवा में भी गिर जाती थी, पर भूकंप में टिकी रही डीएन सिंह की प्रतिमा की छड़ीफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर शहर की हृदयस्थली घंटाघर के पिलरों में भूकंप के कारण दरारें पड़ गयी हैं. पूर्व-उत्तर भाग में स्थित एक पिलर के बेस में दरार आ गया है. इसके ठीक बगल में स्थित पिलर के ऊपरी हिस्से से भूकंप के दौरान प्लास्टर झड़ गया. दक्षिण भाग में स्थित पिलर के भी बेस में दरार पड़ गयी. घंटाघर के माली उमेश पासवान ने बताया कि इसमें बारीक दरारें तो कई हैं. पिलरों पर यह दरार भूकंप के बाद दिखी है. घंटाघर में दरार की सूचना फैलने के बाद शनिवार को घंटाघर चौक पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये. सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. श्री पासवान ने बताया कि यह आजादी के सिपाही भागलपुर के रहनेवाले दीपनारायण सिंह की स्मृति में बनाया गया है. माली श्री पासवान का कहना था कि इसमें अवस्थित दीपनारायण सिंह की प्रतिमा के हाथ की छड़ी हवा चलने पर गिर जाया करती थी, पर भूकंप के बाद भी टिकी रही.

Next Article

Exit mobile version