जुगवा की तलाश तेज
भागलपुर: जुगवा को पुलिस सरगरमी से खोज कर रही हैं. यह जानकारी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि लैलख गांव जलमगA हो गया है. पुलिस को मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए मोटर वोट मुहैया कराया गया. मोटर वोट से सैप के जवान स्थानीय थाने […]
भागलपुर: जुगवा को पुलिस सरगरमी से खोज कर रही हैं. यह जानकारी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि लैलख गांव जलमगA हो गया है. पुलिस को मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए मोटर वोट मुहैया कराया गया. मोटर वोट से सैप के जवान स्थानीय थाने की पुलिस के साथ लगातार गांव की निगरानी करेंगे. उन्होंने बताया कि जुगवा की गिरफ्तारी को सुनिश्चित करने लिए पुलिस पानी में भी घेरा डाली है. इसके लिए प्रत्येक बाढ़ प्रभावित थाने को जेनरेटर वाली नाव दी गयी है.
सोमवार को जिलाधिकारी ने भी लैलख गांव की सुरक्षा का जायजा लिया है. ग्रामीणों को हर हाल में सुरक्षा दी जायेगी. जुगवा की खोज के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ने तातारपुर, आदमपुर, बरारी, ईशाकचक, सबौर, बबरगंज, मोजाहिदपुर आदि थाने की पुलिस को लेकर टीम बनायी है. टीम लगातार जुगवा के छिपने के ठिकाने पर दबिश दे रही है.
सूत्रों की माने तो बांका, नवगछिया, भागलपुर आदि जगहों के पुलिस के समन्वय से जुगवा को ट्रेस किया जा रहा है. पिछले दिनों पुलिस ने शहरी क्षेत्र परबत्ती, रामसर आदि जगहों पर छापेमारी की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस का कहना है कि जुगवा के वारंट को कोर्ट में लौटा कर इश्तिहार व कुर्की जब्ती का जल्द आदेश लिया जायेगा.