रोज गंगा स्नान करती थी रूबी

भागलपुर: आदमपुर घाट पर सोमवार की शाम मिली महिला रूबी देवी का शव बरामद किया गया. महिला के पति राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी रूबी देवी चार बजे सुबह घर से गंगा स्नान करने निकली थी. वह पहले भी सोमवारी को गंगा स्नान करने आती थी. सुबह जब आठ बजे तक रूबी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 8:53 AM

भागलपुर: आदमपुर घाट पर सोमवार की शाम मिली महिला रूबी देवी का शव बरामद किया गया. महिला के पति राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी रूबी देवी चार बजे सुबह घर से गंगा स्नान करने निकली थी. वह पहले भी सोमवारी को गंगा स्नान करने आती थी. सुबह जब आठ बजे तक रूबी नहीं लौटी तो वह आदमपुर घाट पर खोजने आया, लेकिन उसे कहीं नहीं मिली. इसके बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखायी.

घाट पर लोगों ने बताया
घाट पर शव देखने पहुंचे लोगों का कहना था कि महिला का शव यहां पर पहले नहीं था. यह पश्चिम से बहते हुए यहां पर आया. महिला बूढ़ानाथ में नहाने और पूजा करने गयी होगी. बूढ़ानाथ के तरफ से ही शव इधर आया है.

लोगों ने महिला के हत्या या आत्महत्या करने की अशंका व्यक्त करते हुए कहा कि यदि महिला अचानक भी डूबी होगी तो हाथ की चूड़ी तो नहीं टूटी हुई होनी चाहिए. हाथ में मात्र एक एक चूड़ी होने से लगता है. महिला ने चूड़ियां तोड़ी होगी या किसी ने मारपीट कर तोड़ दी होगी.

Next Article

Exit mobile version