दूसरे दिन भूकंप के झटके, एक की मौत

प्रतिनिधि, सहरसाशनिवार के बाद लगातार दूसरे दिन रविवार को भी भूंकप के झटके ने लोगों को अंदर तक दहला दिया है. कई लोगों का घैर्य जबाव दे गया है और वह अनहोनी की आशंका से भयभीत है. रविवार को दोपहर में आये भूंकप से लोगों की चिंताएं और बढ़ गयी है और 72 घंटे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, सहरसाशनिवार के बाद लगातार दूसरे दिन रविवार को भी भूंकप के झटके ने लोगों को अंदर तक दहला दिया है. कई लोगों का घैर्य जबाव दे गया है और वह अनहोनी की आशंका से भयभीत है. रविवार को दोपहर में आये भूंकप से लोगों की चिंताएं और बढ़ गयी है और 72 घंटे के अल्टीमेटम की चर्चा करते चौक चौराहों पर फिर भूंकप आने की चेतावनी एक दूसरे को दी जा रही है. रविवार को दूसरे दिन भी कहरा प्रखंड के नरियार गांव के मो शामो की भूंकप के झटके का एहसास कर मौत हो गयी. इसके अलावा जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र से लगभग डेढ़ से दो सौ घर व दीवार गिरने के गिरने व क्षतिग्रस्त होने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version