अबा जाने लेतै की इ भूकंप
संवाददाता भागलपुर : रविवार को दिन के एक बजे के करीब आये भूकंप के झटके के बाद लोग देर शाम अपने घर के अंदर नहीं आ रहे थे. तिलकामांझी चौक पर खड़े लोगों ने कहा कि शनिवार की रात को भी भूकंप के डर से सो नहीं पाया. लगता है कि रविवार को इसी तरह […]
संवाददाता भागलपुर : रविवार को दिन के एक बजे के करीब आये भूकंप के झटके के बाद लोग देर शाम अपने घर के अंदर नहीं आ रहे थे. तिलकामांझी चौक पर खड़े लोगों ने कहा कि शनिवार की रात को भी भूकंप के डर से सो नहीं पाया. लगता है कि रविवार को इसी तरह जगना पड़ सकता है. बरारी इलाके की महिलाओं ने कहा अबा जान लेतै की इ भूकंप. जिसके घर मिट्टी के हैं वो भी परेशानी हैं. बरारी में कई घरों की दीवारों में दरार आ गयी है. आज भूकंप के समय लोहापट्टी के बगल में सब्जी व फल मंडी के लोग तेजी के साथ भागने लगे. कई तो खड़ी मोटरसाइकिल को गिराते हुए भाग रहे थे.