भूकंप के झटके से बाइक पलटी, युवक की मौत

शाहकंुड. शाहकंुड-अकबरनगर मुख्य मार्ग पर रविवार की दोपहर सादपुर मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया गांव के रौशन कुमार सिंह (18) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रौशन शाहकंुड गैस लेने आ रहा था. सादपुर मोड़ के पास भूकंप के झटके से उसकी बाइक असंतुलित होकर पलट गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:04 PM

शाहकंुड. शाहकंुड-अकबरनगर मुख्य मार्ग पर रविवार की दोपहर सादपुर मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया गांव के रौशन कुमार सिंह (18) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रौशन शाहकंुड गैस लेने आ रहा था. सादपुर मोड़ के पास भूकंप के झटके से उसकी बाइक असंतुलित होकर पलट गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. रौशन वसुधीर प्रसाद सिंह का इकलौता पुत्र था. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version