मम्मी चलो, फिर कभी कर लेंगे मार्केटिंग

– भूकंप के बाद मॉल में खरीदारी करने आये लोग घबराये वरीय संवाददाता, भागलपुर रविवार दोपहर पौने एक बजे, कचहरी चौक के पास स्थित वी-2 मॉल में भूकंप के झटके के बाद सभी खरीदार बाहर आ गये. इन सभी के बीच पांच वर्षीय बच्ची अपनी मां को यह कहती हुई नजर आयी कि मम्मी चलो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

– भूकंप के बाद मॉल में खरीदारी करने आये लोग घबराये वरीय संवाददाता, भागलपुर रविवार दोपहर पौने एक बजे, कचहरी चौक के पास स्थित वी-2 मॉल में भूकंप के झटके के बाद सभी खरीदार बाहर आ गये. इन सभी के बीच पांच वर्षीय बच्ची अपनी मां को यह कहती हुई नजर आयी कि मम्मी चलो, फिर कभी कर लेंगे मार्केटिंग. उधर, मॉल के बाहर बहुत देर तक लोग डरे-सहमे खड़े रहे. एहतियातन मॉल प्रबंधन ने भी कुछ देर के लिए ग्राहकों के प्रवेश पर रोक लगा दी. रविवार को छुट्टी के दिन शहर के प्रमुख मॉल में अन्य दिनों की अपेक्षा खरीदारों की भीड़ अधिक रहती है. वी-2 मॉल में खरीदारी करने आये राजीव ने बताया कि शहर का मार्केट रविवार को बंद होता है, इस वजह से लोग मॉल में खरीदारी करने आते हैं. मगर काफी परेशानी हुई. इसी तरह का हाल विशाल मार्ट, वी मार्ट एम बाजार, रिलायंस मॉल में भी रहा. भूकंप के बाद खरीदार बाहर आकर खड़े हो गये. इन मॉल में कई घंटों के बाद ही लोग अंदर घुसे.

Next Article

Exit mobile version