प्रभात खबर आपके द्वार में मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

तसवीर आशुतोष वरीय संवाददाता भागलपुर : मिरजान हाट स्थित सरयू देवी मोहन लाल बालिका उच्च विद्यालय में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में स्वास्थ्य लाभ लिया. इस मौके पर डॉ गगन गुंजन ने मरीजों की जांच की. उन्होंने बताया कि इस इलाके में दांतों में पीलापन, पेट में दर्द व गैस बनने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

तसवीर आशुतोष वरीय संवाददाता भागलपुर : मिरजान हाट स्थित सरयू देवी मोहन लाल बालिका उच्च विद्यालय में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में स्वास्थ्य लाभ लिया. इस मौके पर डॉ गगन गुंजन ने मरीजों की जांच की. उन्होंने बताया कि इस इलाके में दांतों में पीलापन, पेट में दर्द व गैस बनने की शिकायत की. आर्सेनिक युक्त पानी के लगातार सेवन करने की वजह से इस तरह की समस्या यहां के लोगों में हो रही है. शिविर में विमटा पैथोलॉजी जांच घर के संचालक प्रशांत कुमार व लैब टेक्नीशियन विकास कुमार ने मरीजों के ब्लड सुगर की जांच की. इसमें 30 से 40 वर्ष के 40 प्रतिशत लोगों में मधुमेह की शिकायत मिली.

Next Article

Exit mobile version