भूकंप का झटका, डोयन में लटका ताला
तसवीर सुरेंद्र वरीय संवाददाताभागलपुर : इधर रविवार को भूकंप का झटका आया और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित चल रहे डोयन जांच घर में रविवार को ताला लटक गया. इस दौरान पैथोलॉजी जांच कराने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और उनकी जांच नहीं हो सकी. जानकारों के अनुसार प्रत्येक रविवार […]
तसवीर सुरेंद्र वरीय संवाददाताभागलपुर : इधर रविवार को भूकंप का झटका आया और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित चल रहे डोयन जांच घर में रविवार को ताला लटक गया. इस दौरान पैथोलॉजी जांच कराने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और उनकी जांच नहीं हो सकी. जानकारों के अनुसार प्रत्येक रविवार को जांच घर को बंद कर दिया जाता है. डोयन के कॉर्डीनेटर जेएल गुप्ता ने बताया कि मुझे भी इसकी जानकारी मिली है. वैसे रविवार को तीन कर्मचारी रहते हैं पर दो कर्मचारी ही आये थे. इस वजह से सैंपल लेकर लैब चले गये होंगे. इस बारे में जानकारी ली जायेगी.