गंगा किनारे युवक का शव मिला

मृतक के कपड़े की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक गोड्डा (झारखंड) जिला के बलबड्डा थाना क्षेत्र के मधुरा गांव का था निवासी प्रतिनिधि, कहलगांव त्रिमुहान चौक के पास गंगा के किनारे पानी में रविवार की सुबह एक शव मिला. स्थानीय लोगों ने शव होने की सूचना कहलगांव थाना को दी. कहलगांव थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

मृतक के कपड़े की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक गोड्डा (झारखंड) जिला के बलबड्डा थाना क्षेत्र के मधुरा गांव का था निवासी प्रतिनिधि, कहलगांव त्रिमुहान चौक के पास गंगा के किनारे पानी में रविवार की सुबह एक शव मिला. स्थानीय लोगों ने शव होने की सूचना कहलगांव थाना को दी. कहलगांव थाना की पुलिस ने मौके पर पहंुच कर लाश को पानी से बाहर निकलवाया. ऐसा प्रतीक हो रहा था कि शव दो दिन पहले से ही पानी मे था. पुलिस ने मृतक के कपड़े की तलाशी ली, तो जेब से 30 रुपये नकद, एक मोबाइल, पर्स में चांदी की चेन, आधार कार्ड बनवाने वाली पावती रसीद, चंदा की रसीद व फोटो मिले. चंदा की रसीद व माइनिंग चलान से प्रतीत होता है कि मृतक ट्रक का चालक था. चंदा एवं माइनिंग चालान में ट्रक नंबर बीआर-10जीए-0261 अंकित है. आधार कार्ड एवं स्कूल परित्याग पत्र पर नाम संजीत यादव (उम्र 21 साल), पिता उमेश यादव, घर मधुरा, थाना-बलबड्डा, जिला गोड्डा (झारखंड) लिखा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा ने बताया कि जेब में मिले कागजात के अनुसार बलबड्डा थाना को सूचित कर जानकारी प्राप्त की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लाश को देखने से प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि युवक की पानी में डूबने से मौत हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा.

Next Article

Exit mobile version