अंग उत्थान आंदोलन समिति का झकझोर अभियान

कहलगांव. अंग उत्थानान्दोलन समिति के द्वारा कहलगांव के अंतीचक, लालापुर, ओरियप, बीरबन्ना और दयालपुर में अंगिका भाषा को उसका दर्जा दिलाने के लिये झकझोर अभियान चलाया. समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन ने ग्रामीणों के बीच अपने विचार रखे. मौके पर मो रुस्तम, मो इरशाद, आशुतोष, अरविंद सिंह, अंबिका मंडल, राजेश यादव, कैलाश तांती, उमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 11:04 PM

कहलगांव. अंग उत्थानान्दोलन समिति के द्वारा कहलगांव के अंतीचक, लालापुर, ओरियप, बीरबन्ना और दयालपुर में अंगिका भाषा को उसका दर्जा दिलाने के लिये झकझोर अभियान चलाया. समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन ने ग्रामीणों के बीच अपने विचार रखे. मौके पर मो रुस्तम, मो इरशाद, आशुतोष, अरविंद सिंह, अंबिका मंडल, राजेश यादव, कैलाश तांती, उमेश झा सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे. चांद उल्टा दिखा, लोगों में खलबलीकहलगांव. आकाश में रविवार रात आधे चांद को उल्टा देखने के बाद लोगों में खलबली मच गयी. लोग इसे तरह-त्ऋरह की आशंका मान रहे हैं. कोई इसे तबाही का निशानी मानते हैं. किसी अनहोनी की आशंका से लोग भयभीत हैं.

Next Article

Exit mobile version