रात 12.30 बजे भी जगा था सैंडिस कंपाउंड

– युवाओं ने खेली कबड्डी – रात बारह बजे तक कंपाउंड में अपार्टमेंट से बिछावन लेकर आते रहे लोग वरीय संवाददाता भागलपुर : रविवार को रात 12.30 बजे भी सैंडिस कंपाउंड जगा हुआ था. भूकंप के डर से लगातार दूसरे दिन रविवार की रात दूर- दूर से आये लोगों ने अपने परिवार के साथ शरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 1:04 AM

– युवाओं ने खेली कबड्डी – रात बारह बजे तक कंपाउंड में अपार्टमेंट से बिछावन लेकर आते रहे लोग वरीय संवाददाता भागलपुर : रविवार को रात 12.30 बजे भी सैंडिस कंपाउंड जगा हुआ था. भूकंप के डर से लगातार दूसरे दिन रविवार की रात दूर- दूर से आये लोगों ने अपने परिवार के साथ शरण लिया. रात काटने के लिए कुछ आपस में बातचीत कर रहे थे तो कुछ युवा कबड्डी समेत अन्य तरह के खेल खेल रहे थे. कुछ लोग अपने साथ खाने- पीने का सामान भी लेकर आये थे. नगर निगम द्वारा मच्छर भगाने के लिए फॉगिंग करायी गयी. मैदान में छोला, खोमचा वाले के साथ आइसक्रीम विक्रेता भी जमे हुए थे. रात 11:30 में बिजली कटी तो मैदान में घुप्प अंधेरा छा गया और लोग हल्ला करने लगे. हालांकि पांच मिनट के अंदर ही बिजली आ गयी तो लोगों ने राहत की सांस ली. इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने मैदान में हल्ला-हंगामा भी करने की कोशिश की पर पुलिस की मुस्तैदी ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. मैदान में शरण लिये लोगों की सुरक्षा के महिला व पुरुष बलों की तैनाती की गयी एवं खुद सदर एसडीओ सुनील कुमार, सिटी एएसपी वीणा कुमारी व अन्य अधिकारियों ने मैदान का निरीक्षण किया. रात बारह बजे तक अधिकारी मैदान में ही मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version