13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से निबटने के लिए अलर्ट

प्रतिनिधि,सबौर भूकंप से निबटने के लिए सोमवार को सबौर का हर महकमा अलर्ट रहा. पूरे प्रखंड पर बीडीओ की नजर थी. पीएचसी में डॉक्टरों की टीम के साथ स्वास्थ्य पदाधिकारी डटे थे. थाने को क्षेत्र में क्षति का आकलन करने का निर्देश था. हालांकि सबौर की आबादी और भौगोलिक बनावट के हिसाब से यह तैयारी […]

प्रतिनिधि,सबौर भूकंप से निबटने के लिए सोमवार को सबौर का हर महकमा अलर्ट रहा. पूरे प्रखंड पर बीडीओ की नजर थी. पीएचसी में डॉक्टरों की टीम के साथ स्वास्थ्य पदाधिकारी डटे थे. थाने को क्षेत्र में क्षति का आकलन करने का निर्देश था. हालांकि सबौर की आबादी और भौगोलिक बनावट के हिसाब से यह तैयारी नाकाफी है. सबौर पीएचसी में मात्र एक छोटा एंबुलेंस है. अस्पताल में न तो अधिक रोगियों को रखने की जगह है न ही इमरजेंसी के लिए सारी दवाइयां मौजूद है. डेढ़ साल से एक्स-रे मशीन और डोयन जांच घर बंद है. यदि इस क्षेत्र में कोई बड़ी हादसा हो जाये तो, सिर्फ जेएलएनएमसीएच का ही सहारा है. सबौर थाने में मात्र एक छोटी 300 लीटर पानी की क्षमता वाली अग्नि शमन गाड़ी है. भूकंप के दौरान कहीं आग लगी, तो काबू पाना मुश्किल होगा. बोले पदाधिकारीबीडीओ रघुनंदन आनंद ने कहा हमलोगों के यहां भूकंप से किसी तरह की क्षति सूचना नहीं है. वैसे हमलोग इस प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए उपलब्ध संसाधन के साथ अलर्ट हैं. चिकित्सा पदाधिकारी आरके चौधरी ने बताया कि पीएचसी में दो नियमित और चार नियोजित डॉक्टरों की टीम के साथ हमलोग सजग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें