पावरलूम छोड़ बाहर भागे बुनकर

प्रतिनिधि,नाथनगर. बुनकर क्षेत्र में सोमवार की शाम आये हल्के भूकंप के झटके से बुनकर पावर लूम छोड़ बाहर भाग गये. चंपानगर, हसनाबाद, मुर्गियाचक, तांतीबाजार, मसकन बरारी व मेदनी नगर में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर निकल आये थे. कुछ लोग नीलमाही मैदान में, तो कुछ आस पड़ोस की खाली जमीन पर एकत्रित हो गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि,नाथनगर. बुनकर क्षेत्र में सोमवार की शाम आये हल्के भूकंप के झटके से बुनकर पावर लूम छोड़ बाहर भाग गये. चंपानगर, हसनाबाद, मुर्गियाचक, तांतीबाजार, मसकन बरारी व मेदनी नगर में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर निकल आये थे. कुछ लोग नीलमाही मैदान में, तो कुछ आस पड़ोस की खाली जमीन पर एकत्रित हो गये थे. बुनकर क्षेत्र में बड़ी घनी आबादी है. यहां अधिकतर मकान पक्के के हैं. भूकंप आने पर लोग छोटी-छोटी गलियों से बदहवास खुले में भाग रहे थे. महिलाएं व बच्चे काफी दहशत में थे. हसनाबाद की बीबी गुलशन ने कहा कि मर्द जहां-तहां भाग रहे हैं, लेकिन हमलोग कहां जायेंगे. इस क्षेत्र में कोई बड़ा मैदान भी नहीं है. कसबा के अशद ने बताया कि लोगों में भूकंप का इतना दहशत है कि लोग झटका नहीं आने पर भी भूकंप आया… भूकंप आया …कह भागने लगते हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग रात भर घर से बाहर ही रहे. कारीगर भी लूम चलाना नहीं चाहते थे. लूम चलने के दौरान भूकंप का उन्हें पता नहीं चलता है.

Next Article

Exit mobile version