जेएलएनएमसीएच के शिशु वार्ड के सामने मृत नवजात मिला
– शाम छह बजे चिल्ड्रेन पार्क की झाड़ी में फेंका था नवजात शिशु वरीय संवाददाता, भागलपुर जेएलएनएमसीएच के शिशु वार्ड के सामने चिल्ड्रेन पार्क की झाड़ी में मृत नवजात शिशु का शव मिला. सोमवार की शाम छह बजे नवजात शिशु के शव की सूचना पार्क में घूम रहे लोगों ने शिशु रोग विभाग में दी. […]
– शाम छह बजे चिल्ड्रेन पार्क की झाड़ी में फेंका था नवजात शिशु वरीय संवाददाता, भागलपुर जेएलएनएमसीएच के शिशु वार्ड के सामने चिल्ड्रेन पार्क की झाड़ी में मृत नवजात शिशु का शव मिला. सोमवार की शाम छह बजे नवजात शिशु के शव की सूचना पार्क में घूम रहे लोगों ने शिशु रोग विभाग में दी. शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि नवजात शिशु का चिकित्सीय परीक्षण किया गया, जिसमें वह मृत पाया गया. मामले की सूचना अस्पताल अधीक्षक को दे दी गयी है. बताया जाता है कि अंधेरे का फायदा उठा कर किसी ने नवजात शिशु को फेंक दिया होगा.