स्थायी समिति की बैठक में महिला पार्षद करेंगी हंगामा
– अभी तक महिला पार्षदों ने नहीं मिला लैपटॉप व टैबसंवाददाता,भागलपुर. निगम स्थायी समिति की 30 अप्रैल की होने वाली बैठक हंगामेदार होगी. बैठक में स्थायी समिति के सदस्यों में महिला सदस्य द्वारा महिला पार्षदों को अभी तक सरकार की ओर से लैपटॉप व निगम के आंतरिक संसाधन से टैब नहीं दिये जाने को लेकर […]
– अभी तक महिला पार्षदों ने नहीं मिला लैपटॉप व टैबसंवाददाता,भागलपुर. निगम स्थायी समिति की 30 अप्रैल की होने वाली बैठक हंगामेदार होगी. बैठक में स्थायी समिति के सदस्यों में महिला सदस्य द्वारा महिला पार्षदों को अभी तक सरकार की ओर से लैपटॉप व निगम के आंतरिक संसाधन से टैब नहीं दिये जाने को लेकर नगर आयुक्त के खिलाफ विरोध कर सकती है. हंगामा में पुरुष सदस्यों का साथ मिलने की संभावना है. कुछ दिन पहले लैपटॉप व टैब नहीं मिलने पर बैठक करने के दौरान नगर आयुक्त के उठ कर चले जाने पर महिला पार्षदों ने कुरसी पटक कर विरोध किया था. महिला पार्षदों का आरोप था कि नगर आयुक्त ने अमर्यादित टिप्पणी की. कुछ महिला पार्षदों का कहना है हमलोग सिर्फ सरकार से दी राशि से ही लैपटॉप लेंगी.