10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगन के बाजार को लगा भूकंप का झटका

-50 से 75 फीसदी कारोबार प्रभावित – भूकंप के दहशत से सिनेमा हॉल, मॉल व बाजार में ग्राहक घटेसंवाददाता,भागलपुरलगन को लेकर बाजार में लौटी रौनक को भूकंप का झटका लग गया. सोमवार को बाजार में ग्राहकों की भीड़ रही, लेकिन अपेक्षाकृत ग्राहकी नहीं हुई. मॉल, सर्राफा बाजार, कपड़ा व अन्य शृंगार की दुकानों में पहले […]

-50 से 75 फीसदी कारोबार प्रभावित – भूकंप के दहशत से सिनेमा हॉल, मॉल व बाजार में ग्राहक घटेसंवाददाता,भागलपुरलगन को लेकर बाजार में लौटी रौनक को भूकंप का झटका लग गया. सोमवार को बाजार में ग्राहकों की भीड़ रही, लेकिन अपेक्षाकृत ग्राहकी नहीं हुई. मॉल, सर्राफा बाजार, कपड़ा व अन्य शृंगार की दुकानों में पहले जैसा कारोबार नहीं हुआ. 75 फीसदी कारोबार प्रभावित रहा. कपड़ा कारोबारी श्रवण बाजोरिया व विवेक केडिया ने बताया कि लगन को लेकर कपड़ा बाजार में अच्छी खरीदारी हो रही थी. भूकंप के झटके से 40 फीसदी ग्राहक नहीं आ रहे हैं, 50 फीसदी कारोबार प्रभावित हुआ है. हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स के संचालक विष्णु वर्मा बताते हैं कि जिनके यहां पर शादी-ब्याह के ऑर्डर हैं, उनका कारोबार हो रहा है. 25 फीसदी कारोबार प्रभावित है. वी-मार्ट के सहायक स्टोर मैनेजर कन्हैया ने बताया कि भूकंप से 40 फीसदी ही ग्राहक आये. 60 फीसदी कारोबार प्रभावित हुआ. वी-टू, एम-बाजार समेत अन्य मॉल में भी यही स्थिति रही. मेला जेनरल स्टोर के संचालक दीपक सानन बताते हैं कि भूकंप से ग्राहकों की संख्या घटी है. सिनेमा हॉल का 75 फीसदी कारोबार प्रभावित शहर के तीनों सिनेमा हॉल में 75 फीसदी लोग नहीं पहुंच रहे हैं. दीपप्रभा सिनेमा के मैनेजर शोभानंद झा बताते हैं कि पहले रोजाना चारों शो मिला कर 300 से अधिक लोग सिनेमा देखते थे. सोमवार को 150 लोग भी सिनेमा देखने नहीं पहुंचे. यही स्थिति जवाहर सिनेमा की रही. अजंता सिनेमा के सुरेश शर्मा बताते हैं कि सामान्य दिनों चार शो में 250 से 300 लोग आ जाते हैं. भूकंप से 75 फीसदी लोग सिनेमा देखने नहीं आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें