दो मंदिर सहित कई घरों में दारा नारायणपुर. सोमवार की देर शाम अपने दरवाजे पर बैठे नित्यानंद यादव अचानक झटका आने से हिल गये. भागो रे भागो का शोर मचाते हुए वह घर से भागे. इसके साथ ही मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी. लोग चीखते-चिल्लाते घरों से निकल कर खाली स्थान की ओर भागने लगे. सड़क किनारे व खुले मैदान में जाकर अपने बच्चे के साथ महिला-पुरुष खड़े हो गये. इधर कृष्ण मंदिर परिसर में रात बिता रहे लोगों के लिए थानाध्यक्ष एके आजाद ने जेनरेटर व लाइट की व्यवस्था की है. ग्रामीण इंद्रदेव यादव, उदय यादव, भाजपा नेता दिनेश यादव, प्रभुनारायण यादव, अतुल सहित कई लोगों के घरों में दरार आयी है. गायत्री मंदिर व रेलवे स्टेशन के दुर्गा मंदिर में भी दरारें आयी है. आपदा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया लगातार तीन दिन से भूकंप के झटके आने से लोग भयभीत हो गये हैं. अपहृता बरामद, लड़का पक्ष को सौंपा नारायणपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा से अपहृत लड़की को थानाध्यक्ष एके आजाद ने पुलिस जवानों के साथ सोमवार की सुबह भागलपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया. अनुसंधानकर्ता कामेश्वर सिंह ने लड़की का 164 का बयान सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया. लड़की ने अपने बयान में कहा कि वह नवटोलिया के अमित कुमार से प्रेम करती है. उसने कहा कि वह बालिग है. उसने दो मार्च को घर से भाग कर अमित के साथ शादी कर ली है. थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने बताया न्यायालय के आदेश पर लड़की को लड़का पक्ष को सौंपा गया. बता दें कि दो अप्रैल को मौजमा निवासी कुमोद चौधरी ने अपनी पुत्री स्नेहा उर्फ कोमल कुमारी के अपहरण की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी थी.
एक बार फिर भूकंप का झटका आने से लोगों में डर
दो मंदिर सहित कई घरों में दारा नारायणपुर. सोमवार की देर शाम अपने दरवाजे पर बैठे नित्यानंद यादव अचानक झटका आने से हिल गये. भागो रे भागो का शोर मचाते हुए वह घर से भागे. इसके साथ ही मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी. लोग चीखते-चिल्लाते घरों से निकल कर खाली स्थान की ओर भागने लगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement