भूकंप के झटके से लोगों की नींद हराम

फोटो: 27 बांका 10 : दरके भवन को दिखाते कर्मी.अमरपुर. भूकंप ने प्रखंड क्षेत्र का जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. अब लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अमरपुर वासियों का मानना है कि अब तक इतनी बार तबाही का मंजर नहीं देखना पड़ा था. इस बार हमलोगों में भय व्याप्त है. हर लोग अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:04 PM

फोटो: 27 बांका 10 : दरके भवन को दिखाते कर्मी.अमरपुर. भूकंप ने प्रखंड क्षेत्र का जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. अब लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अमरपुर वासियों का मानना है कि अब तक इतनी बार तबाही का मंजर नहीं देखना पड़ा था. इस बार हमलोगों में भय व्याप्त है. हर लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसी क्रम में शोभानपुर पंचायत के कटोरिया गांव में रविवार की रात गांव के लगभग 25 प्रतिशत आबादी को खेतों में शमियाने का मोहताज होना पड़ रहा है. साथ ही गांव के मो आलम के घर में दरार आ गयी. वहीं दूसरी तरफ यूको बैंक भरको भूकंप के कारण दिन भर बंद रहा.

Next Article

Exit mobile version