तीन घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा रेलवे परिसर

भागलपुर: स्टेशन परिसर में मंगलवार को बजरंग बली की प्रतिमा को हटाने को लेकर जम कर हंगामा हुआ. हंगामा इतना अधिक बढ़ गया कि जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचना पड़ा. मौके पर जिलाधिकारी के यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश के बाद मामला शांत हुआ. हंगामे के दौरान रेल पुलिस मूकदर्शक बनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 9:26 AM

भागलपुर: स्टेशन परिसर में मंगलवार को बजरंग बली की प्रतिमा को हटाने को लेकर जम कर हंगामा हुआ. हंगामा इतना अधिक बढ़ गया कि जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचना पड़ा. मौके पर जिलाधिकारी के यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश के बाद मामला शांत हुआ. हंगामे के दौरान रेल पुलिस मूकदर्शक बनी रही. प्रतिमा को हटाने का निर्देश मालदा डिवीजन के डीआरएम रवींद्र गुप्ता ने दिया था. जिलाधिकारी ने इस बात पर नाराजगी भी जतायी कि रेलवे की ओर से प्रतिमा हटाने को लेकर कोई सूचना नहीं दी गयी थी.

मंगलवार को सुबह 10 बजे के स्टेट बैंक एटीएम के पास बने हनुमान मंदिर से डीएन स्पेशल एके तिवारी के नेतृत्व में हनुमान जी की प्रतिमा को उठा कर स्टेशन के मुख्य द्वार के पास बने हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा पाठ कर रख दी गयी. उसके बाद विश्वकर्मा मंदिर के पिलर व फर्श को तोड़ कर उसके बगल से स्टैंड तक छह मीटर रास्ता खाली कराने के लिए मजदूर बढ़े ही थे कि मंदिर के पुजारी, स्थानीय लोग व विश्व हिंदू परिषद के सदस्य वहां पहुंच गये. उन लोगों ने बजरंग बली, शिव-गौरी की छोटे मूर्ति को सड़क पर रख कर जाम कर दिया और जय श्री राम के नारे लगाने लगे. हंगामा कर रहे लोगों ने बांस की बैरिकेडिंग लगा कर लोगों को स्टेशन जाने से रोक दिया.

ये लोग हनुमान जी की प्रतिमा को पहले वाली जगह पर स्थापित करने व तोड़े गये भाग को फिर से बनाने की मांग पर अड़े थे. घटना की सूूचना मिलते ही सदर एसडीओ सुनील कुमार, एएसपी फरोगउद्दीन, ट्रेनी एसपी हरि किशोर राय, कोतवाली इंस्पेक्टर अमरनाथ तिवारी और चार थानों की पुलिस वज्र वाहन के साथ स्टेशन परिसर पहुंची. एसडीओ ने जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा से बात की और हंगामा व सड़क जाम कर रहे लोगों को प्रतिमा के पहले वाले स्थान पर स्थापित करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version