आठ को स्टेट टीबी ऑफिसर आयेंगे भागलपुर
वरीय संवाददाता भागलपुर : आठ मई को राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी (स्टेट टीबी ऑफिसर) डॉ केएन सहाय भागलपुर आयेंगे. वे जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अरसद रिजवी एवं टीबी एवं चेस्ट विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ डीपी के सिंह के साथ जेएलएनएमसीएच में बैठक करेंगे. इस दौरान वे एमडीआर जांच के लिए बन रहे कल्चर लैब का […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : आठ मई को राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी (स्टेट टीबी ऑफिसर) डॉ केएन सहाय भागलपुर आयेंगे. वे जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अरसद रिजवी एवं टीबी एवं चेस्ट विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ डीपी के सिंह के साथ जेएलएनएमसीएच में बैठक करेंगे. इस दौरान वे एमडीआर जांच के लिए बन रहे कल्चर लैब का निरीक्षण करेंगे. यह जानकारी जिला यक्ष्मा कार्यालय के लेखापाल आशुतोष कुमार ने दी.